November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई01सितम्बर24*पिहानी व मझिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए शातिर चोर , बरामद हुए वाहन, नकदी व आभूषण

हरदोई01सितम्बर24*पिहानी व मझिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए शातिर चोर , बरामद हुए वाहन, नकदी व आभूषण

हरदोई01सितम्बर24*पिहानी व मझिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए शातिर चोर , बरामद हुए वाहन, नकदी व आभूषण

पिहानी(हरदोई)।

हरदोई से अनिल गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

पुलिस ने रविवार को कस्बे के पास से तीन शातिर को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी के सोने चांदी के आभूषणऔर नकदी बरामद हुई है। पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि सुबह मुखबिर से सूचना मिली की कि कुछ शातिर कस्बे के पास मौजूद हैं, जो चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस टीम बताए हुए स्थान पर पहुंच गई। इस दौरान तीन संदिग्ध दिखाई दिए, पुलिस उनकी ओर बढ़ी तो भागने लगे। जवानों ने घेराबंदी करके दबोच लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर शातिर चोरों के सहयोगी भाग निकले। पकड़े आरोपियों की धर्मेंद्र पुत्र जगनमोहन ,अरुण पुत्र सुरेंद्र निवासी उधवापुर कोतवाली देहात सीतापुर‌ व राधा मोहन पुत्र हरिशंकर बड़गांव बाजार महोली सीतापुर के रूप में हुई। इनके कब्जे से तो जोड़ी हार, एक चैन , पांच मंगलसूत्र, आठ झुमका ,एक अंगूठी, तीन जोड़ी पाजेब, 24 जोड़ी पायल, नौ जोड़ा झाला, एक ब्रेसलेट, दो जोड़ी वाला एक पिकअप, एक कार , एक तमंचा दो कारतूस व 45405 नगद बरामद किया गया।

सीतापुर व लखीमपुर खीरी जनपद में भी कर चुके हैं चोरी की वारदातें

राधा मोहन शातिर अपराधी है। महोली, सीतापुर ,हर गांव, मैगलगंज आदि जगहों के 11 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। धर्मेंद्र पर थाना रामकोट पर मुकदमा दर्ज है। सीओ ने बताया कि शातिर चोरों का अंतर राज्यीय गैंग है। गिरोह के सदस्य मोटरसाइकिल से दिन में घरों की रेकी करते है। कार व पिकअप डाला पर रात्रि में फर्जी नेम प्लेट लगाकर चिन्हित मकान के से दूर खड़ा कर पैदल जाकर ताला तोड़कर ,दीवार फांदकर, नकाब लगाकर सेंध लगाकर चोरी किया करते हैं। इन्हीं चोरों के सदस्यों ने मझिला ,पिहानी, शाहाबाद व अन्य स्थानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है । पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां उसे जेल भेज दिया गया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.