सहारनपुर31अगस्त24*ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई अवैध खनन एवं परिवहन से संबंधित जिला टास्कफोर्स की बैठक*
*ओवरलोडेड वाहनों की आरसी की वसूली में न हो लापरवाही: मनीष बंसल*
*सहारनपुर समाचार*
ज़िलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने हेतु जिला टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गयी, मनीष बंसल ने कहा कि ओवरलोड वाहनों के संबंध में स्टोन क्रेशरों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। सभी स्टोन क्रेशर संचालक अपने स्टोन क्रेशरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही उन्हे निरंतर चालू रखना सुनिश्चित करें।
*उन्होने सख्त निर्देश दिए कि* पकडे गये ओवरलोड वाहनों की जारी आरसी की कडाई से वसूली की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त वाहनों पर कडी कार्यवाही की जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जनपद में उपखनिजों के परिवहन में प्रयुक्त वाहनों द्वारा माईनटैग का शत-प्रतिशत प्रयोग हो। उन्होंने निर्देश दिए कि खनिजों का परिवहन करने वाले सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट अनिवार्य रूप से लगी होनी चाहिए। इसके लिए सघन प्रवर्तन अभियान चलाकर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
*डीएम ने कहा कि अगर* किसी थानाध्यक्ष के क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन की सूचना जिला टास्क फोर्स को नहीं दी गई तो संबंधित थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसलिए सभी थानाध्यक्ष अवैध खनन की सूचना मिलते ही तत्काल टास्कफोर्स को सूचित करें। बिना रॉयल्टी एवं फर्जी रॉयल्टी वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि टास्कफोर्स क्षेत्र का निरंतर भ्रमण करती रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, एसपी देहात सागर जैन, समस्त एसडीएम, एआरटीओ एमपी सिंह, खनन अधिकारी सुभाष सिंह सहित संबंधित पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम