कौशाम्बी30अगस्त24*थाने के कम्प्यूटर आपरेटर को कौन सिखाए अनुशासन*
*क्रूरता की हद पार कर अपराधियों के पक्ष मे उतरकर पीड़ितों से करते हैं बदसुलूकी*
*नेवादा कौशाम्बी* संदीपनघाट थाना क्षेत्र मे पुलिसिया ब्यावस्था पूरी तरह से चौपट दिखाई पड़ने लगी है थाना चौकी मे अपने से ऊंचे स्तर के अधिकारियों का तनिक भी सम्मान व डर इन पुलिस कर्मियों को नही रह गया है और उनके आदेशों के बाद भी उनके बातों का मजाक बेलगाम पुलिस कर्मियों द्वारा उड़ाया जाता है थाने के कम्प्यूटर आपरेटर इस तरह बेलगाम हो गए है कि पीड़ितों से बदसलूकी व क्रूरता से पेश आते है जब कि योगी आदित्यनाथ खुद जनता दरबार लगाकर जनता सेवा मे तात्परता दिखाते हैं लेकिन इस अनुशासन हीन को अनुशासित रहने के तरीके प्रशिक्षण में नही मिले हैं इसे निलंबित कर अनुशासन सिखाए जाने की जरूरत है
संदीपन घाट थाना मे मौजूद आदर्श पांडेय कम्प्य़ूटर आपरेटर काफी समय से एक जगह पर रहने के बाद अपने आप को तानाशाह व शहनशाह समझने लगा हैं और इनके लिये थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों का आदेश कोई मायने नही रखता पूरे दिन वसूली इसका मकसद रह गया है थाने मे पहुँचे फरियादियों से क्रूरता दिखाते हुये उत्तेजित होकर अपराधियों के बचाव मे उतरकर पीड़ित से ही गलत भाषाओं का उपयोग कर तानाशाही पर उतर आता हैं इसे अनुशासन कौन सिखाएगा काफी दिनो से एक जगह पर रहने के कारण थानाध्यक्ष भी इनपर नियमो का पालन पीड़ितों के साथ बदसुलूकी व अभद्रता करने के लिये रोक नही लगा सके
More Stories
कानपुर देहात16अक्टूबर25*माह नवम्बर 2025 में लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में दें आपत्ति/सुझाव*
कानपुर देहात16अक्टूबर25*फसल अवशेष जलाये जाने से प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने गठित किया सेल*
बाँदा16अक्टूबर25*कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन*