पानीपत29अगस्त24*माँ राशिदा जी को मिलकर हज के लिए रवाना कर मस्जिद के मौलाना व नमाज पढ़ने वालों से सप्रेम भेंट हुई।
आज पानीपत शहरी विधानसभा स्थित है राजीव कॉलोनी की रहने वाली हमारी बड़ी ही आदरणीय माताजी राशीदा जी हज की यात्रा के लिए रवाना हुई इस दौरान मेरी अनुपस्थिति में मेरा सपूत्र लक्ष्य अग्रवाल जी उनसे मिलने के लिए एवं उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंचे और हज की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
तथा पानीपत शहरी विधानसभा स्थित 11 वार्ड चुंगी पर गुंम्बदान मस्जिद में मेरी अनुपस्थित में मेरा सपूत्र लक्ष्य अग्रवाल का पहुंचना हुआ इस दौरान मस्जिद के मौलाना जी एवं नमाज पढ़ने आए सभी पानीपत शहरी विधानसभा के साथियों से मिलन हुआ और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी का आशीर्वाद लिया।
*आपका अपना*
*संजय अग्रवाल*
*पानीपत शहरी विधानसभा*
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*