इंदौर29अगस्त24*मिसाल बनीं इंदौर की पुलिस अधिकारी*
बच्चियों और महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
इंदौर की एक साहसी महिला पुलिस अधिकारी *अनिला पाराशर* ने समाज में बदलाव लाने के लिए एक अनूठी और महत्वपूर्ण पहल की है।
इस पुलिस अधिकारी ने न केवल लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने का बीड़ा उठाया है, बल्कि उन्हें मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए सैनिटरी पैड भी वितरित कर रही हैं। उनकी इस पहल ने न केवल लड़कियों के आत्मविश्वास को बढ़ाया है, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया है।
*अनिला पाराशर* सीआईडी में टीआई के पद पर पदस्थ है। वे कई वर्षों से अंविका समाजसेवा संस्था से जुड़कर यह कार्य कर रही है। अनिला ने बताया कि मैंने महसूस किया कि आज के समय में लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है।
More Stories
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*
कर्नाटका15अक्टूबर25*अलेमारी संघर्ष के लिए प्रारंभिक विजय
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹