कानपुर देहात 29 अगस्त 2024 *जिलाधिकारी ने की बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक।
*ऋण पत्रावलियों को बैंकर्स अनावश्यक न रखें लंबित, ससमय करें स्वीकृत।*
*आरसेटी के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को दिलायें प्रशिक्षण*
जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डी0एल0आर0सी0) एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डी0सी0सी0) की बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक ऋण योजना सहित अन्य योजनाओं में जनपद के बैकों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष योजनावार प्रगति की जानकारी सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं बैक के प्रतिनिधि से प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि ऋण पत्रावलियों को बैकों में लम्बित न किया जाए, अपूर्ण पत्रावली को सम्बंधित विभाग बैंक एवं आवेदक के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराते हुए नियमानुसार ऋण पत्रावलियों को स्वीकृत कर दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में बैकों का बहुत बड़ा योगदान है, इसमें रूचि लेते हुए बैंक अधिकारी लम्बित पत्रावलियों का अबिलम्ब निस्तारित करना सुनिश्चित करें। कृषकों, पशुपालकों, मत्स्य पालकों की अधिक से अधिक के0सी0सी0 बनाई जाए। जिलाधिकारी ने विभिन्न बैंकों को ऋण जमानुपात बढ़ाने के निर्देश दिये। बैठक में जनपद में ऋण जमा अनुपात में अपेक्षित वृद्धि, वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना में जिले की उपलब्धि, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्वतः रोजगार योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सहित सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में बैंकवार आंवटित लक्ष्य एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि आरसेटी के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिलाया जाये, जिससे की उनको स्वरोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कराया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता, डीसी एनआरएलएम गंगाराम वर्मा, उप निदेशक कृषि रामबचन राम, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, एलडीएम राकेश कुमार, रिजर्ब बैंक के पदाधिकारी, नाबार्ड के पदाधिकारी सहित बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*