अम्बेडकर नगर29अगस्त24*सन्दीप की हत्या के जुर्म में उसी की 02 प्रेमिकाएं पुलिस की गिरफ्त में।
UP के अम्बेडकरनगर में गन्ने के खेत में हुई युवक संदीप ( 27) की नग्न मिली लाश के मामले में पुलिस ने संदीप की 2 प्रेमिकाओ को हत्या की धाराओं में अरेस्ट किया है। दोनों GF घटना के समय खेत में ही थी। सेक्स के बाद दोनो ने मिलकर चाइनीज़ टार्च संदीप के सिर में मारकर उसे मौत की नींद सुला दिया था। लाश को बिना कपड़ो के ही छोड़कर फरार हो गई थी। अब दोनों युवतियाँ अरेस्ट है। जिन्होंने ब्लेकमैलिंग से आहत होकर इस घटना को अंजाम देना बताया।
#UttarPradesh

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*