अनूपपुर28अगस्त24*आबकारी अमले द्वारा 7 स्थानों पर की गई तलाशी की कार्यवाही, 3 प्रकरण किए गए दर्ज
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)28 अगस्त 2024/ जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत ने बताया है कि सूचना के आधार पर वृत्त अनूपपुर के जैतहरी थाना अंतर्गत वेंकटनगर, कल्याणपुर एवं सिंघौरा में तलाशी की कार्यवाही की गई। कुल 7 स्थानों पर दबिश दी गई। 4 स्थानों पर कुछ भी अवैध पदार्थ बरामद नही हुए। 3 स्थानों से 24 पाव विदेशी मदिरा एवं 6 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा बरामद कर 3 प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया है कि अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही विभागीय अमले द्वारा सतत् रूप से कर प्रकरण कायम किए जाएंगे।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें