जयपुर28अगस्त24*एम जी पी एस में ‘एक्सप्रेशन 2024- 25’ का शुभारंभ
जयपुर, प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी ‘माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल’ विद्याधर नगर में ‘एक्सप्रेशन’ के अंतर्गत दिनाँक 28 अगस्त से 30 अगस्त 2024 तक अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं तथा वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बालमुकुंदाचार्य जी, विधायक, हवा महल, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त आयुक्त, विजिलेंस नगर निगम,ग्रेटर तथा विशेष अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी श्री गिरिराज प्रसाद शारदा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर ई सी एम एस चेयरमैन श्री केदारमल भाला, वाइस चेयरमैन श्री बजरंगलाल बाहेती, विद्यालय मानद् सचिव श्री घनश्याम कचोलिया, प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता वशिष्ठ तथा समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय बालमुकुंदाचार्य जी, विधायक, हवा महल ने सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों को सनातन धर्म का महत्व बताते हुए कहा कि उन्हें यहांँ आकर बड़ा हर्ष का अनुभव हो रहा है क्योंकि यह एक ऐसा विद्यालय है जहाँ बालिकाओं को भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जोड़ा जाता है। बालिकाओं की शिक्षा के लिए समर्पित माहेश्वरी समाज को भी उन्होंने साधुवाद दिया तथा महिला शिक्षा सशक्तिकरण के लिए उनके योगदान की प्रशंसा की।
तीन दिवसीय अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं के प्रथम दिवस को विद्यार्थियों में साहित्य के प्रति रुचि जागृत करवाने तथा संबंधित गतिविधियों से परिचित करवाने हेतु ‘साहित्य दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर शहर के लगभग 26 प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लेकर कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। वार्षिक प्रदर्शनी के अंतर्गत ग्रीष्मावकाश में विद्यालय की छात्राओं द्वारा किए गए रचनात्मक कार्योँ को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता वशिष्ठ ने सभी प्रतिभागियों को ऐसे ही उत्साह से निरंतर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
More Stories
हरिद्वार10अगस्त25*उत्तरकाशी में बादल फटने पर हुई जनधन की हानि पर भाकियू नैन के प्रदेश अध्यक्ष ने गहरा दुःख प्रकट किया।
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…