*मोतिहारी*२७/०८/२४* मेला देखने गए छात्र की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने चाकू मारकर मौत के घाट उतारा*
मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
*मोतिहारी:* पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में स्कूल के पास से बोरा में बंद छात्र का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक छात्र गांव का मेला देखने के लिए गया था। लेकिन वापस घर नहीं लौटा। छात्र के शरीर पर चाकू से वार के निशान मिले हैं। जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ निमोईया गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या के समीप बोरा में बंद एक छात्र का शव बरामद हुआ है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान निमोइया गांव का निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विकास गांव का मेला देखने गया था लेकिन वापस घर नहीं लौटा और सुबह सुबह उसका शव बोरे में बंद मिला पाया गया। शव पर चाकू से वार के कई निशान थे। बताया जाता है कि चाकू से गोद कर निर्मम तरीके से उसकी हत्या की गई है। विकास के शव मिलने पर उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि विकास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करता था। पहले मोतिहारी रहकर पढ़ाई करता था और दो महीना पहले ही वह घर आया था। सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि घोड़ासहन के निमोईया में एक बोरे में विकास कुमार नामक युवक के शव मिला है। केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
रोहतास1अगस्त25*दिनारा: बेलवईयां से बडी खबर*जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प।
धनबाद 1 अगस्त 25 *राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में की शिरकत, छात्र, छात्राओं को गोल्ड मेडल से नवाजा
मथुरा 1 अगस्त 25* लूट का सामान के साथअवैध हथियार एवं एक गाड़ी जप्त ।