कौशाम्बी27अगस्त24*सरकारी स्कूल से प्रशासन ने हटवाया कब्रिस्तान*
*कौशांबी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के अषाढा गांव स्थित सरकारी विद्यालय में छुट्टी के दिन दबंगों ने जबरिया विद्यालय परिसर के अंदर पक्का कब्रिस्तान बना दिया था मामले की शिकायत हुई और सोशल मीडिया में खबर को संज्ञान लेकर के बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विद्यालय परिसर में बनाए गए कब्रिस्तान को हटा दिया गया है हालांकि कब्रिस्तान बनाने वाले दोषियों पर अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया है सवाल उठता है कि कम्पोजिट विद्यालय परिसर के अंदर कब्रिस्तान बनाने की दबंगों ने जुर्रत कैसे की है यह विद्यालय सरकारी संपत्ति है और सरकारी संपत्ति पर किसी व्यक्ति विशेष का कैसे अधिकार हो सकता है कंपोजिट विद्यालय परिसर से कब्रिस्तान हटाए जाने की सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से भेजी है
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।