October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरिद्वार रूडकी27अगस्त24* मारपीट का मुकदमा डेढ़ माह के बाद भी नही हुआ दर्ज 

हरिद्वार रूडकी27अगस्त24* मारपीट का मुकदमा डेढ़ माह के बाद भी नही हुआ दर्ज 

हरिद्वार रूडकी27अगस्त24* मारपीट का मुकदमा डेढ़ माह के बाद भी नही हुआ दर्ज 

अरशद हुसैन 9997204820,8077032828

एंकर , मंगलौर के खालसा मोहल्ला में रहने वाले उसी के घर के निकट रहने वाले तीन दबंग लोगो ने मारपीट कर दी थी जिससे उसे गंभीर चोट आई उसने अपना मेडिकल कराया और पुलिस चौकी में तहरीर भी दी पर पुलिस ने उन लोगो पर कोई कार्यवाही नही जिसके बाद पीढ़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया बाद में कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश भी दे दिए पर बावजूद उसके आज तक मंगलौर चौकी में आरोपियों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नही किया गया ।
हालांकि पीढ़ित का कहना है कि वह पुलिस और कोर्ट के कई चक्कर लगा चुका है पर अभी तक उसे इंसाफ नही मिला साथ ही उसे आरोपी बार बार धमकियां देते है कि वह उनका कुछ नही बिगाड़ पाएगा इसी के चलते उसे अपनी जान का ख़तरा भी बना हुआ है और वह कहीं बाहर भी नही निकल पा रहा है

बाइट ,अमरीश (पीढ़ित )

Taza Khabar