भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर26अगस्त24*जन्मदिन के शुभ उपलक्ष पर लगाया गया ब्लड कैम्प
भागलपुर बिहार मे आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को रोटरी विक्रमशिला क्लब के चार्टर अध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा जी के जन्मदिन के अवसर पर हमारे क्लब रोटरी विक्रमशिला और पिंक के संयुक्त तत्वावधान में पटल बाबु रोड स्थित नियो फिटनेस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में विक्रमशिला के अध्यक्ष बिज़य आनंद, सचिव नीरज कुमार, पिंक की चार्टर अध्यक्ष चन्दना चौधरी, वर्तमान अध्यक्ष बबीता साह , विनय कुमार सहित 19 लोगों ने रक्तदान किया।
अध्यक्ष बिज़य आंनद एवं बबीता साह ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनायें दी एवं प्रवीण सिंह जी को जन्मदिन की बधाई दी और साथ ही सभी को बढ़-चढ़ कर रक्तदान करने की अपील की।
मौके पर तब्बसुम परवेज, शालिनी कुमारी, वाजिद अंसारी, अरुण झा सहित कई लोग मौजूद थे।
More Stories
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण