कौशाम्बी25अगस्त24*2022 से बना सर्वाजनिक शौचालय आज तक नही हुआ चालू*
*पचांयत भवन का समान सोलर पैनल बैटरी सीसी कैमारा फर्नीचर कुर्सी आदि समान ग्राम प्राधान के घर पर सहज जन सेवा केद्र के संचालन की बढ़ा रहा है शोभा*
*कौशाम्बी* नेवादा विकास खण्ड के दरहा ग्राम पंचायत सहित दर्जनों गांव में वर्ष 2022 में सार्वजनिक शौचालय बनाने में सरकार के खजाने से करोड़ों रुपए की रकम खर्च कर दी गई लेकिन 2 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद शौचालय का उपयोग ग्रामीणों को नहीं मिल सका है जिससे सरकारी व्यवस्था की खामियों का अंदाजा लगाया जा सकता है बताया जाता है कि मानक विहीन घटिया निर्माण कराया गया है जिससे शौचालय उपयोग लायक नहीं है और घटिया निर्माण की कमी को छुपाने के लिए सार्वजनिक शौचालय में ताला बंद कर दिया गया है जिससे उपयोग नहीं आ रहा है आखिर इस तरह के सामुदायिक शौचालय बनाने का क्या मतलब निकला जिसका 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी उपयोग नही लिया जा सका मामले को लेकर यदि जांच कराई गई तो तत्कालीन ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर सामुदायिक शौचालय निर्माण में हेरा फेरी धांधली उजागर होगी और दोनों पर मुकदमा दर्ज होगा उनकी गिरफ्तारी होगी लेकिन जिम्मेदार इनके कारनामे पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं तो कैसे ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के भ्रष्टाचार पर कार्यवाही होगी
सामुदायिक शौचालय की धांधली के दरहा ग्राम पचांयत भवन मे कोई काम नही हो रहा है और कैसे होगा पचांयत भवन का समान सोलर पैनल बैटरी सीसी कैमरा फर्नीचर कुर्सी आदी समान ग्राम प्राधान के घर पर सहज जन सेवा केद्र के संचालन की शोभा बढ़ा रहा है तो पचांयत भवन मे काम कैसे होगा अंधेर गर्दी की हद तो तब हो गई जब पचांयत सहायक भी बिना कोई काम के सरकार से वेतन हर माह ले रहा है अब सवाल खडा होता है कि ग्राम सचिव किसके दबाव मे आकर गलत रिपोर्ट लगा रहा है एक लाख 75 हजार का समान पचांयत भवन मे सरकार ने दे रखा है और 12 लाख पचांयत भवन बनाने में खर्च किया गया कि गाँव के लोग अपना पचायत सहायक के मध्यम से काम करा सके लेकिन अधिकारी आंख में पटटी बांधकर आते और जाते है ग्रामीणों का पंचायत भवन में काम नही हो रहा है सवाल उठ रहा है कि पचांयत भवन का समान खरीदा गया तो कहां पर उपयोग हो रहा है इसका किसी के पास जवाब नही है
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।