मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक
मथुरा24अगस्त24*जन्माष्ठमी की फुहारों में भीगी पुरी ब्रज नगरी,श्रद्धालु भी कर रहे है कान्हा के आने का इन्तजार
मथुरा नगरी की अब हर गली के साथ हर घर सिर्फ यशोमति के नन्दलाल के इन्तजार में है सभी ब्रजवासियों के मुख पर कान्हा के प्रम का तेज देखने को मिल रहा है श्री कृष्ण के लिए भक्त अपने घरों को सजाने के लिए खरीदारी में जुट गये है कान्हा के आने के बाद उनको पहनाने के लिए नए नए पोशाक मंगाए जा रहे है श्रद्धालुओं से जब श्री कृष्ण जन्माष्ठमी को लेकर बात करी गयी तो
मथुरा की रहने वाली रूबी पत्नि संजीव चौहान ने बताया की कान्हा के आने का तो हम बड़ी ही बेसबरी से इंजार कर रहे है हम इस पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पुरे परिवार संग मनाते है और पुरे दिन उपवास करते है और कान्हा जी सिंगार करके उनको सजाते है
झांसी की रहने वाली लक्ष्मी पत्नि नन्दकिशोर कहती है कि में 25 साल से मथुरा में ही निवास कर रही हु और लडडू गोपाल पर तो शुरू से ही मेरा विश्वास रहा है और उनके उत्सव पर में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दुंगी और रात के 12 बजे तक हम उनका इंतजार करते है
मध्य प्रदेश की रहने वाली प्रिती पत्नि मनोज बताती है कि 6 साल से में मथुरा रह रही हुं और श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को हम पुरा परिवार उपवास करते है और शाम को कान्हा जी के भोग के लिए पंजीरी और चरणाम्रत बनाते है और उसी से अपना उपवास खोलते है
मेरठ की रहने वाली प्रियंका पत्नि महेश कुमार बताती है कि उन्हे मात्र एक साल हुआ है मथुरा में आये और वह इस बार काफी नत्साहित है कि इस बार कृष्ण की नगरी में रहकर वह उनके पर्व को मनायेंगी बताती है कि मैने तो उनके लिए पालना भी सजा रही हु जन्म के बाद में उसी में झुलाउंगी
मथुरा की 5 वर्षिय दीक्षा पुत्री मनोज ने कहा की में अपने स्कूल छोटे कान्हा जी को लेकर गयी थी और में उनको अपने पास ही रखती हुं उनके जन्मदिन पर उनके लिए नये कपड़े भी लायी हु और कन्हा को मे ही लडडू खिलाती हु हम सब छोटे बच्चे नाच गाना भी करते है
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*