कानपुर नगर22अगस्त24*बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार और हिंसात्मक कार्यवाहियों के विरोध में विरोध प्रदर्शन ”
” बांग्लादेश मुर्दाबाद मुर्दाबाद के नारों की गूंज के बीच बिल्हौर में हुआ बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार और हिंसात्मक कार्यवाहियों के विरोध में विरोध प्रदर्शन ”
:- हजारों की संख्या में बिल्हौर नगर क्षेत्र के युवाओं , बुजुर्गों , महिलाओं ने हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाकर अपना विरोध प्रदर्शन |
:- हर वर्ग , हर समाज के लोगों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद नारे लगाते हुए जीटी रोड पर किया विरोध प्रदर्शन |
:- संघ प्रचारक और स्वयं सेवकों ने भी जताया कड़ा विरोध , सोमेंद्र जी जिला प्रचारक की भी उपस्थिति रही
:- इस विरोध प्रदर्शन में पहुंचे बिल्हौर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राहुल बच्चा सोनकर , विधायक जी ने भी बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार दुख व्यक्त करते हुए किया पुरजोर विरोध |
:- बीआरडी इण्टर कालेज के पास से प्रारंभ हुए इस विरोध प्रर्दशन का अंत तहसील में उपजिलाधिकारी महोदया को ज्ञापन देकर समाप्त हुआ है |
:- पिछले दिनों बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से विमुख होने बाद और वहां देश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी हुए विरोध प्रदर्शन और फिर वहां के अल्प संख्यकों ( हिंदू समाज ) के लोगों पर हुए अत्याचार , और घरों में आगजनी , मारपीट , और वहां उनकी माताओं बहनों के खिलाफ हुए दुराचारो की मैं स्वयं व्यक्तिगत रूप से कड़ी निन्दा करता हूं और व्यक्तिगत रूप से इस विरोध प्रदर्शन शामिल होकर इसका इसका समर्थन भी करता हूं , इस देश के प्रधानमंत्री महोदय से हम सभी ये मांग करते हैं कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार के प्रकरण को लगातार संज्ञान में लेते हुए वहां की सरकार से बात करें और हिंदुओ पर जो अत्याचार जो हो रहे हैं उनको बंद करवाने के लिए प्रयास करवाएं |
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें