रायबरेली21अगस्त24*जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट तीन घायल छः पर केस।
महराजगंज (रायबरेली) कोतवाली क्षेत्र गांव झखरी मजरे खैरहना में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष से दो तथा दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हुआ है, मामले में दोनों ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
घटना आज बुधवार की दोपहर बारह बजे के करीब की है, प्रथम पक्ष की कमला देवी पत्नी कमलेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि विपक्षीगण शोभनाथ पुत्र राम आधार अजय पुत्र राम आधार कौशलेंद्र पुत्र राम सजीवन अभिमन्यु पुत्र सुखलाल उपरोक्त चारों लोग जबरन उसकी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे।
विरोध करने पर सभी ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी बचाने दौड़ी उसकी बेटी कोमल को भी मारा पीटा वहीं दूसरे पक्ष के अजय पुत्र राम आधार ने भी तहरीर देते हुए बताया कि घूरा के विवाद को लेकर कमलू पुत्र राम हर्ष कोमल पुत्री कमलेश द्वारा उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई है।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि दोनों ओर से मिली तहरीर पर छः के विरुद्ध गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
प्रयागराज5जुलाई25*CUET UG 2025 के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश- पंजीकरण शुरू,
वाराणसी5जुलाई25*श्री काशी विश्वनाथ धाम के आसपास गलियों में गूंजेगी शिव धुन, 18 गलियों में लगेंगे साउंड सिस्टम*
उन्नाव5जुलाई25*समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व एसडीएम सफीपुर ने जनसुनवाई की।