कौशाम्बी20अगस्त24*उपजिलाधिकारी व टीम ने किया निर्माणाधीन रामवनगमन मार्ग का निरीक्षण*
*रामवनगमन मार्ग के गड्ढ़े व अधूरे कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्रता के साथ पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी गणों व उनकी टीम के द्वारा निर्माणाधीन रामवनगमन मार्ग का मंगलवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 24 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया, जहां पर या तो गड्ढ़े है या कार्य अधूरा है। उन्होंने अधिशाषी अभियंता रामवनगमन मार्ग को, मार्ग के गड्ढ़े व अधूरे कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्रता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। इसके साथ उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि उपरोक्त कारणों से कोई घटना घटित होती है, इसका प्रतिकूल संज्ञान लिया जायेगा तथा सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। इसके साथ ही प्रभावित हुए लोगो को प्रतिकर भुगतान के सम्बंध में समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियंता रामवनगमन मार्ग को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए प्रभावित काश्तकार को उपस्थित कराकर उनको वितरण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा