रायबरेली17अगस्त24*संपूर्ण समाधान दिवस में आए 78 शिकायती पत्रों में 12 शिकायती पत्रों का निस्तारण
महराजगंज/रायबरेली। रायबरेली जिले की तेज तर्रार जिला अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में जहां भारी मात्रा में फरियादी अपनी शिकायती पत्र लेकर न्याय प्रिय जिलाधिकारी से न्याय मांगते नजर आए। तो वहीं कई समाधान दिवसों के बाद आज संपूर्ण हुए समाधान दिवस में जिलाधिकारी की तेज तर्रार कार्य प्रणाली से उपस्थित कर्मचारियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ती नजर आ रही थी। तो वही संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 78 शिकायती पत्र आए जिसमें 12 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।
बताते चलें कि, पूर्ण नियोजित कार्यक्रम के तहत तहसील सभागार में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि, नगर पंचायत में कई ऐसे लोग संविदा कर्मी पद पर तैनात हैं जो अध्यक्ष व नगर पंचायत कर्मचारी के पारिवारिक सदस्य हैं ऐसे में उनको हटाकर नई भर्ती की जाए। तो वहीं क्षेत्र के नीम टीकर गांव की एक महिला ने हल्का लेखपाल पियूष शुक्ला पर तालाब आवंटन के नाम पर धन उगाही की बात कही है। वही महराजगंज कस्बे की रुद्र नगर निवासिनी सुलेखा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए पुन: मृतक चाचा सुंदरलाल की लाश का पोस्टमार्टम कराने की बात कही है। जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम को लाश खुदवा कर पुन: पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिए हैं। तो वही रुद्र नगर निवासिनी रमाकांती पत्नी रामबकस ने पूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा राशन कार्ड ना बनाने की बात कही जिसको गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने 10 मिनट के अंदर आनन-फानन राशन कार्ड बनवाकर समाधान दिवस में ही रमाकांती को अपने हाथों से राशन कार्ड की कापी सौंपा जिससे रामकांती के चेहरे पर मुस्कान आ गई। तो वहीं उपजिलाधिकारी राजित राम गुप्ता ने 6 आवंटन कार्यों को मछली पालन हेतु तालाब आवंटित कर आवंटन पत्र सौंपा वही विलास मजरे जमुरावां गांव की जनता ने एक व्यक्ति द्वारा पाइप डालने को लेकर इंटरलॉकिंग व खड़ंजा जबरन उखाड़ देने की शिकायत की है जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को जांच कर निस्तारण करने की बात कही है। विकासखंड शिवगढ़ के रहने वाले किसान बेचालाल ने शिकायती पत्र देकर आवास उपलब्ध कराने की बात कही है। तथा दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि, कई वर्षों से छप्पर के नीचे रहकर जीवन यापन कर रहा हूं। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के सैकड़ो बार चक्कर लगाने के बाद भी आज तक आवास नहीं मिला है। जिलाधिकारी ने जल्द ही आवास दिलाए जाने की बात कही है। तथा रानी का पुरवा मजरे चन्दापुर गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा 5 लाख का बिल आ जाने की शिकायत की थी जिस पर मौजूद विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह ने तुरंत देखकर मामले का निस्तारण किया। और उच्चाधिकारियों को बताया कि, शिकायतकर्ता का बिल जीरो है तथा यह बिल गलत है। टूक गांव निवासिनी सुखराजा ने शिकायती पत्र देकर घर के सामने दबंगों द्वारा जबरन छप्पर रख लिए जाने की बात कही है। जिस पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने उपजिलाधिकारी महराजगंज को टीम भेज कर तुरंत अवैध कब्जा हटवाने की बात कही है। तो वही संपूर्ण समाधान दिवस में दो अधिकारियों की अनुउपस्थिती पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने दूरभाष पर फटकार लगाई है तथा जल्द ही कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने की। तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी राजितराम गुप्ता, क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र बहादुर पाल, खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह, अधीक्षक पीके श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी बालेन्दु गौतम शिवगढ़ थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल, बछरावां थाना प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा