भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर17अगस्त24*कतरनी चावल बिक्री केंद्र का जल्द होगा उद्घाटन*
भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड के खराम में कतरनी चावल का उपज एवं डिजिटल माध्यम से अब बिक्री की जाएगी बिक्री केंद्र का उद्घाटन स्थानीय व्यापारी रवि सोनी के द्वारा जल्द किया जाएगा। उद्घाटन होने के बाद यहां के व्यापारी को अपना चावल किस तरह से उपज करना है एवं किस तरह से बिक्री करना है यह आसान हो जाएगा ।रवि सोनी ने बताया कि यहां के किसान उपज करने के बाद बिक्री करने के लिए बहुत परेशान रहते थे जब बिक्री केंद्र का उद्घाटन हो जाएगा तो यहां के किसानों को बिक्री करने में किसी तरह का कोई समस्या नहीं आएगा आपको बता दें कि भागलपुर का कतरनी धान को भारत सरकार ने जीआई टैग भी दे दिया है।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण