दबोह म0प्र017अगस्त24*दबोह मेडीकल स्टाफ के साथ भारतीय हिंदू सेवा दल ने निकाला कैंडल मार्च*
▪️दबोह-
पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर की मौत के बाद और डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में शुक्रवार को दबोह मेडीकल स्टाफ के द्वारा नगर में कैंडल मार्च निकाला गया।इस केंडल मार्च में दबोह हॉस्पिटल स्टाफ, सोहन स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ,भारतीय हिंदू सेवा दल के सदस्य भी हिस्सा बने,इस केंडल मार्च में स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ने अपने हाथों में पोस्टर लिए हुए जिनपर नारे लिखे हुए थे।वहीं स्टाफ के लोग फाँसी दो,फाँसी दो के लगाते हुये चल रहे थे।यह केंडल मार्च दबोह स्वास्थ्य केंद्र से प्रारंभ हुआ और झंडा चौक पर समाप्त हुआ।जहां उन्होंने अपने साथी को श्रद्धाजंलि दी और सरकार से दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की साथ ही उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा बनाने की भी सरकार से गुहार लगाई!इस अवसर पर दबोह मेडिकल आफिसर डा सोनू शर्मा,डा हेमा पाल,शिवकुमार गुप्ता,अर्चना कुशबाह,रुकसाना बानो, छात्रों में अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शिवम कौरव,जिला प्रभारी निशांत कौरव,जिला संगठन मंत्री अक्षित शर्मा,नगर मंडल अध्यक्ष बलदाऊ कौरव,नगर महामंत्री रमन शिवहरे,अभिषेक कौरव,कुलदीप धाकड़,आकाश गुप्ता,दुष्यंत शर्मा,यश गुप्ता,भरत कौरव,उपेंद्र कश्यप,राज, शिवम रजक,साहिल,मौजूद रहे।
*✍️ पत्रकार हरिश्चंद्र पांडेय*
More Stories
लखनऊ10अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर10अगस्त25*बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निकाली तिरंगा यात्रा।
लखनऊ10अगस्त25*जन्माष्टमी को लेकर DGP राजीव कृष्णा ने सभी थानो को दिया निर्देश