प्रतापगढ़16अगस्त24*सिल्वर मेडल से सम्मानित हुए एसटीएफ प्रयागराज के उदय प्रताप सिंह।*
डीजीपी ने किया सम्मानित।
कोहंडौर।
प्रतापगढ़ जनपद के मंगरौरा विकास खंड के
चंद्रभानपुर (मलाक) गांव निवासी व प्रयागराज एसटीएफ में तैनात उदय प्रताप सिंह को स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में सम्मानित किया गया।15 अगस्त को पुलिस महानिदेशक उनके उत्कृष्ट कार्य के चलते उन्हें सिल्वर मेडल देकर सम्मान बढ़ाया। इसकी जानकारी पर चंद्रभानपुर गांव में खुशी का माहौल है। परिजनों, ग्रामीणों व शुभचिंतकों ने इसके लिए उदय प्रताप सिंह व उनके परिजनों को बधाई दी।चंद्रभानपुर गांव निवासी शमशेर बहादुर सिंह सेना में रहकर देश की कई लड़ाइयों में अपना पराक्रम दिखाया (देश सेवा में योगदान दिया) उनके बड़े बेटे एसटीएफ प्रयागराज में कार्यरत है। सरकार की ओर से मिले दिशा निर्देश के अनुपालन में उनका कार्य उत्कृष्ट और सराहनीय पाया गया है। इसके अलावा एसटीएफ प्रयागराज द्वारा पिछले कुछ वर्षों में किये गए ऑपरेशन में उनका योगदान सराहनीय पाया गया था।जिसके लिए उन्हें 2022 में सराहनीय सेवा सम्मान (शौर्य) प्रदान किया गया था। पुनः 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उन्हें डीजीपी के हाथों लखनऊ में सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी पर एसटीएफ प्रभारी प्रयागराज सहित पूरी टीम ने खुशी जताई।
More Stories
मथुरा15अक्टूबर2025*कर्ज में डूबे किसान ने पेड़ से लटक कर की खुदकुशी*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना बलदेव , थाना छाता में महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर*
सहारनपुर15अक्टूबर25*जनसुनवाई में डीआईजी सहारनपुर ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश, बोले- ‘शिथिलता बर्दाश्त नहीं*’