प्रयागराज16अगस्त24*आगामी आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित
*पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा आज दिनांक 16-08-2024 को आगामी आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में त्रिवेणी सभागार, पुलिस लाइन्स प्रयागराज में गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में परीक्षा की सुचिता बनाये रखते हुए नकल विहीन कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए बताया गया कि अभ्यर्थी को वर्जित सामग्री/उपकरण परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार के अन्दर न ले जाने दिया जाए एवं परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी द्वारा अनुचित साधनों/निसिद्ध सामग्री प्रयोग करने अथवा उसके पास बरामद होने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा परीक्षा की मानक संचालन प्रक्रिया(SOP) के पालन कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये। गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज एन कोलांची, जिलाधिकारी प्रयागराज नवनीत चहल, पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर/यमुनानगर विवेक चंद्र यादव/गंगानगर अभिषेक भारती/प्रोटोकॉल आशुतोष द्विवेदी, नोडल अधिकारी प्रशासन/पुलिस, कार्यदायी संस्था के जनपद स्तरीय प्रतिनिधि एवं शांति /कानून व्यवस्था से सम्बन्धित समस्त प्रशासनिक/पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।*
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*
लखनऊ7जुलाई25*पुनः सील के बावजूद निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी, एलडीए और पुलिस बनी बौनी*