कौशाम्बी15अगस्त24*78 वां स्वतंत्रता दिवस पर्व पर दीपमाला जनकल्याण सेवा संस्थान तिल्हापुर मोड़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित*
*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी*
दीपमाला जन कल्याण सेवा संस्थान तिल्हापुर मोड( पेराई )चायल कौशाम्बी मे78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष दीपक सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया और मां सरस्वती की पूजा किया और ध्वज रौहण किया और बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया और दिव्यांग बच्चों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया दिव्यांग बच्चों द्वारा देशभक्ति कार्य की प्रस्तुति देखकर हर्ष और उल्लास से भर गया इस कार्यक्रम उपस्थित रहे सुभाष केसरवानी, मदन केसरवानी ,अजीत तिवारी, रेखा सिंह, साक्षी सोनकर, वीरेंद्र कुमार ,अभिषेक कुमार ,यश कुमार ,नेहापाल ,लालू प्रसाद, रमेश कुमार ,सुमन देवी ,सीमा देवी ,आदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*
भोपाल14अक्टूबर25*भोपाल ईस्टर्न बायपास स्थित सूखी सेवनिया आरओबी पर सड़क धंसने की घटना*
सतना14अक्टूबर25*सतना में GST टीम की बड़ी कार्रवाई, दिवाली से पहले Tax चोरी पर शिकंजा, बिना बिल गुटखा ले जा रहा ट्रक जब्त*