October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15अगस्त24*एम्बुलेंस कर्मियों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस*

कौशाम्बी15अगस्त24*एम्बुलेंस कर्मियों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस*

कौशाम्बी15अगस्त24*एम्बुलेंस कर्मियों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस*

*कौशाम्बी।* उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क संचालित 102 एवं 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने कौशाम्बी जनपद में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया। ज्ञातब्य हो कि कौशाम्बी जनपद में 102 की 28 एवं 108 की 22 एम्बुलेंस उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ईएमआरआई जीएचएस कंपनी के ऑपरेशन हेड आशुतोष मिश्रा ने ध्वजा रोहण किया और सभी एम्बुलेंस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं मिष्ठान का वितरण करवाया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले एम्बुलेंस कर्मियों को ऐसे ही निरंतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होने कहा कि कोविड महामारी के समय जब कोई कोरोना पॉजिटिव हो जाता था तो घर के लोग ही अपने घर परिवार के सदस्यों के पास जाना नहीं पसंद करते थे उस समय जिस तत्परता से आप लोगों ने बिना अपनी जान की परवाह करते हुए लोगों को सेवा दी वो काबिले तारीफ है। इसी वर्ष फरवरी माह में कौशाम्बी जनपद के भरवारी कस्बे के पास पटाखा बम फक्ट्री में बिस्फोट में काफ़ी लोग हताहत हुए थे जिसमें समय पर लगभग तीन दर्जन एम्बुलेंस पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल एवं स्वरुपरानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था। इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर दिनेश यादव, नितिन श्रीवास्तव एवं अन्य एम्बुलेंस कर्मचारीगण मौजूद रहे।