संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मथुरा14अगस्त24*बाथरूम में नहाते समय हुआ ऐसा हादसा, चौकी इंचार्ज की हो गई मौत; परिजनों में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना रिफाइनरी की बाद चौकी के प्रभारी अंकित सिरोही (35) की बाथरूम में गिरने से बुधवार को मौत हो गई। वह मूल रूप से मेरठ जिले के थाना सरूरपुर के पथौली गांव के निवासी थे। वे रिफाइनरी क्षेत्र की इंदुपुरम काॅलोनी में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे। बुधवार सुबह नहाने के लिए बाथरूम गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल दरोगा को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एसएसपी, एएसपी निजी अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलते ही परिजन मेरठ से मथुरा के लिए रवाना हो गए है। अंकित का छोटा भाई अंकुल आगरा के शाहगंज थाने में सिपाही के पद पर तैनात है और सबसे छोटा भाई बॉबी पिता के साथ खेती संभालता है
एक माह से थी पैर दर्द की शिकायत
अंकित को पिछले एक माह से पैर में दर्द की शिकायत थी। इस संबंध में उनका इलाज भी चल रहा था। 2015 बैच के दरोगा अंकित अपने पीछे पत्नी, एक बेटा व बेटी छोड़ गए। 2 महीने की बेटी स्पेशल चाइल्ड है।

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल