मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर14अगस्त24*स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा व्यापारियों को तिरंगा वितरण किया गया
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मिर्जापुर के द्वारा व्यापारियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण कार्यक्रम किया गया व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के साथ त्रिमुहानी चौराहे से नबालक का तबेला, बसनहीं बाजार, घंटाघर, वासलीगंज, संकट मोचन, आर्य कन्या रोड, इमरती चौराहा, डकिनगंज, टटहाई रोड, सबरी के दुकानदारों में राष्ट्रीय ध्वज देकर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दिया व्यापारियों से अपील किया कि राष्ट्रध्वज को सम्मान पूर्वक अपने प्रतिष्ठानों और आवासों पर लगाये एवं स्वतंत्रता दिवस पर्व को पूरे हर्षोलास और उत्सव के रूप में मनाने का निवेदन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शत्रुघ्न केसरी, जिला अध्यक्ष शिव मुंदड़ा ,वरिष्ठ महामंत्री दुर्गा प्रसाद चौधरी, महिला जिला अध्यक्ष उमा बरनवाल, नमिता केसरवानी ,अनीता गुप्ता, सुमन यादव, युवा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सेठ, अंकित अग्रहरि, गोपाल अग्रहरि, संजय गुप्ता, बृजभूषण सिंह, अनुभव केसरी ,पप्पू चौरसिया ,राजीव शुक्ला सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*