देहरादून: उत्तरांचल पंजाबी महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल सीएम धामी जी से प्रदेश के उज्ज्वल एंव सुरक्षित भविष्य के लिए करते हैं,
सागर मलिक
श्री जी. एस. आनंद जी ने बताया कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएम धामी से मुलाकात की,
हिन्दू एकता के लिये समर्पित 👉
आज विभाजन विभीषिका दिवस पर निम्न माँगे माननीय मुख्यमन्त्री जी से प्रदेश के उज्ज्वल एवं सुरक्षित भविष्य के लिये करते है:-
1. बंगलादेश में हो रहे हिन्दू भाइयों के साथ अत्याचार का कठोरता के साथ विरोध करते हुए उन्हें हर सम्भव मदत करने की केन्द्र सरकार को प्रदेश की जनता की तरफ़ समर्थन देते हुए माँग रखे।
2. प्रदेश में लगातार मुस्लिम समाज की षड्यंत्र कारी सोच के साथ बढ़ रही आबादी पर अंकुश लगाये। साथ ही प्रदेश में नाजायज़ रूप से दाखिल हो रहे रोहिंगियाओ को चिन्हित करने हेतु एक अभियान छेड़ते हुए नागरिकता प्राप्त करने वालो के विरुद्ध उच्च जाँच करवाते हुए उन्हें प्रदेश से बाहर निकाला जाये व भविष्य में इन का प्रदेश में आने पर रोक लगाई जाये।
3. प्रदेश में बढ़ रहे लवजेहाद पर कठोर कार्यवाही करने हेतु उत्तर प्रदेश में बने लवजेहाद के क़ानून को प्रदेश में सख़्ती से लागू करा जाये जो की प्रदेश की भौगोलिक व वास्तविक परिस्थितियों के लिये अत्यंत आवश्यक है।
4. प्रदेश के हिंदुओ को आत्मरक्षा के लिये हथियार रखने के लिये लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए उन्हें आसानी से उपलब्ध कराया जाये ।
5. प्रदेश में घोषित सामान्य नागरिकता क़ानून का सख़्ती से पालन करने हेतु ठोस कदम उठाने चाहिये।
6. उत्तराखण्ड में हिंदुओ को जातपात व क्षेत्रवाद ( पर्वतीय – मेदानी) में विभाजित कर गन्दी राजनीति की सोच जो प्रदेश की कार्यप्रणाली को प्रभावित करती है आपसी मतभेद पेदा करती है उन्हें दूर करने के लिये एसे प्रभावी नियमों का बनाया जाना चाहिये जिससे हिंदू समाज की एकता एवं भाईचारा बढ़ सके।
हमे विश्वास है कि आप देवभूमि की पवित्रता को नष्ट करने वाली ताकतो को रोकने हेतु कठोर से कठोर कदम उठायेगे जिससे प्रदेश कि प्रभूता, अखंडता प्रभावित ना हो कर प्रदेश के मूल निवासियों का भविष्य सुरक्षित रह सके।
प्रदेश के विकास व हिंदुओ की एकता के लिये समर्पित
राजीव घई 🙏🌷🇮🇳🙏
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,