हरिद्वार रूडकी12अगस्त24*भगवानपुर में भीषण सड़क हादसा
भगवानपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दंपत्ती को छोटा हाथी वाहन ने मारी टक्कर पति की मौत, पत्नी और दो बच्चे घायल
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , रूड़की में छोटा हाथी ने बाइक पर सवार दंपत्ती को टक्कर मार दी, इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं हादसे के बाद वाहन चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया दिया, साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर हजरतपुर गांव निवासी 35 वर्षीय दलीप अपनी पत्नी मीनाक्षी, 8 वर्षीय बेटा अभिनव और 9 वर्षीय बेटी अवनी के साथ बीते दिन रविवार को बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल उत्तर प्रदेश के कैलाशपुर स्थित बेहेडेकी गांव जनपद सहारनपुर गया हुआ था, बताया गया है कि आज सोमवार की सुबह दलीप बाइक से अपने परिवार को लेकर अपने गांव वापस लौट रहा था, जैसे ही वह भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के पास पहुंचे तो एक तेज गति से आ रहे छोटे हाथी ने उन्हें टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद बाइक पर बैठे सभी लोग नीचे गिर गए, वहीं हादसा होने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े, बताया गया है कि लोगों को आता देख वाहन चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने दलीप को मृत घोषित कर दिया, इसी के साथ अस्पताल के चिकित्सकों ने 8 वर्षीय अभिनव की हालत को नाजुक मानते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, वहीं 9 वर्षीय अवनी और मीनाक्षी का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है, वहीं पुलिस ने छोटा हाथी वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें