ग्वालियर11अगस्त24*रिमझिम फुहारों में देशभक्ति का जज्बा: ग्वालियर में तिरंगा थामकर निकली भव्य बाइक रैली*
*शहरवासियों को ‘हर घर तिरंगा’ का संदेश, वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर शपथ*
ग्वालियर, 11 अगस्त 2024 – बारिश की हल्की फुहारों के बीच रविवार सुबह ग्वालियर के मुख्य मार्गों पर भारतीय तिरंगे से सजी एक भव्य बाइक रैली निकाली गई, जिसने शहरवासियों के दिलों में देशभक्ति की भावना का संचार कर दिया। यह रैली ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आयोजित की गई, जिसमें ग्वालियर की जनता को तिरंगा फहराने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का संदेश दिया गया।
रैली में मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा, सीमा सुरक्षा बल (BSF), पुलिस बल के जवानों, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड, खिलाड़ियों, सामाजिक संस्थाओं और विद्यार्थियों ने भी इसमें भाग लिया।
बाइक रैली की शुरुआत सुबह 9:30 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि से हुई, और यह फूलबाग, किलागेट, हजीरा, बिरला नगर, गोला का मंदिर, मेला रोड, आकाशवाणी, गांधी रोड, जीवाजी विश्वविद्यालय, चेतकपुरी, अचलेश्वर, इंदरगंज, और शिंदे की छावनी जैसे प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस फूलबाग मैदान पर समाप्त हुई।
समापन के बाद, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने सभी प्रतिभागियों को तिरंगा फहराने और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान की भावना के साथ देश की प्रगति में योगदान देने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर बीएसएफ के बाइकर्स ने अपनी रोमांचक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शहरवासियों ने इस रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया और करतल ध्वनि से रैली में शामिल लोगों का उत्साहवर्धन किया।
यह आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को जागृत करने में सफल रहा, बल्कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को भी मजबूती से आगे बढ़ाया।
More Stories
नई दिल्ली15जनवरी25*काँग्रेस के नवीन कार्यालय “इंदिरा भवन” का सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया।
सहारनपुर15जनवरी25*देवबन्द पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार किया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 , 755 लीटर शराब बरामद ।