September 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ10अगस्त24*होगी जांच तो होगा खुलासा षड्यंत्र का**गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार के पक्ष में उत्तरी पत्रकार सुरक्षा महा समिति*

लखनऊ10अगस्त24*होगी जांच तो होगा खुलासा षड्यंत्र का**गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार के पक्ष में उत्तरी पत्रकार सुरक्षा महा समिति*

ब्रेकिंग न्यूज़

लखनऊ10अगस्त24*होगी जांच तो होगा खुलासा षड्यंत्र का**गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार के पक्ष में उत्तरी पत्रकार सुरक्षा महा समिति*

लखनऊ
पत्रकार सुरक्षा महा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया की लखनऊ में सूत्रों की जानकारी पर गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों पर थाना ठाकुरगंज में लिखे गए संदिग्ध मुकदमा की सच्चाई की जांच की मांग की हैं। यह मांग मुख्यमंत्री जनसुनवाई(आई जी आर एस) पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर की है।✍🏼✍🏼✍🏼
प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के द्वारा जनहित व मानवीय स्तर पर लखनऊ के संबंधित अधिकारीयों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सूत्रों के द्वारा मिली खबर पर कई बिंदुओं पर जांच के लिए ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। ताकि किसी के साथ अन्याय न होने पाये
👉 बताया सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय व मानवाधिकार के निर्देशों के विपरीत *थाना ठाकुरगंज परिसर में हथकड़ी पहनाकर* फोटो खींचकर सोचे समझे षडयंत्र के तहत कानून व्यवस्था की छवि को धूमिल करने की नीयत से आरोपितों की निजिता को भंग करते हुए फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करना, जो मानवीय अधिकारों का हनन व कानून व्यवस्था के स्तर पर गंभीर विषय है । इस विषय पर पत्रकार सुरक्षा महा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों से जांच की मांग की है।✍🏼
👉 सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल समाचारों के अनुसार तीनों आरोपित गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं जबकि थाना ठाकुरगंज पुलिस द्वारा जारी *प्रेस नोट / दर्ज मुकदमे* में तीनों आरोपितों को पत्रकार शब्द से कहीं भी संबोधित नहीं किया गया हैं। यह एक जांच का विषय है।
👉 पत्रकार सुरक्षा महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच करके न्याय की मांग है।
👉 यह एक गंभीर विषय है जनहित में निष्पक्ष जांच का होना अति आवश्यक है
👉 सूत्रों के मुताबिक कई बातें निकाल कर आ रही हैं। जिसकी उच्च स्तरीय जांच करवाकर प्रभावी कार्यवाही करने की बात को प्रमुख रूप से ऑन लाइन लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र के जरिए लखनऊ के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है और दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.