अल्मोड़ा10अगस्त24*देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
राजकुमार केसरवानी 94129 81 371 अल्मोड़ा
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के शिष्टमंडल ने नगर अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’ के नेतृत्व में जिलाधिकारी अल्मोड़ा से भेट वार्ता कर कुछ माह पूर्व दिए गए मांग पत्र के विषय में अभी तक कोई कार्यवाही न होने पर रोष व्याप्त करते हुए ज्ञापन प्रेषित कर जल्द मांग पत्र पर उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा को वार्ता कर पूर्व में दिए गए मांग पत्र की जानकारी देते हुए बताया की पिकप द्वारा प्रत्येक रविवार की सुबह अल्मोड़ा की मुख्य बाजार में वाणिज्यिक व घरेलू गैस सिलेण्डरों के वितरण के सम्बन्ध में दिया गया था।
बताया कि विदित कराना है कि पूर्व में देवभूमि नगर व्यापार मण्डल के द्वारा एक माँग पत्र दिनांक 15.03.2024 को निवेदन के साथ आपको प्रेषित किया गया था कि देवभूमि उद्योग नगर व्यापार मण्डल के तत्वाधान में समस्त पदाधिकारियों के द्वारा अल्मोड़ा के मुख्य बाजार में केवल (रविवार) के दिन इण्डेन गैस सर्विस अल्मोड़ा के द्वारा घरेलू एवं व्यवसायिक सिलैण्डरों को अल्मोड़ा बाजार में चयनित स्थान पर वितरण करने की व्यवस्था की जाय। बाजार में वितरण में रविवार के दिन में लोग भी प्रभावित ना हो। ऐसे में देवभूमि व्यापार मण्डल के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा उचित एवं चौड़ी जगह का चयन भी कर लिया गया है।
कहा कि बड़े दुःख के साथ आपको अवगत कराना पड़ रहा है कि आपके आश्वासन के बाद भी लगभग 4 माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कोई उचित कार्यवाही नही हुई है साथ ही देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों को लिखित एवं मौखिक सूचना ना ही जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय एवं इण्डेन गैस सर्विस के प्रबन्धक के द्वारा अवगत कराया गया है। ऐसे में महोदय अल्मोड़ा का व्यापारी एवं आमजनमानस अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है।
जिस पर डीएम से निवेदन किया है कि व्यापारी एवं जनहित को देखते हुए इस समस्या से निजात दिलायें एवं प्रत्येक रविवार को मुख्य बाजार में चयनित स्थान से गैस वितरण की कार्यवाही सुचारू करने के लिए सम्बन्धित विभागों को आदेशित करने की कृपा करें जिससे कि व्यापारी एवं आम जनमानस इस वितरण का लाभ उठा सके, जिसके लिए देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल अल्मोड़ा, व्यापरी वर्ग एवं आम जनमानस जनहित के इस कार्य के लिए हमेशा आपका आभारी रहेगा।
आपके आश्वासन के बाद देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने एक बैठक कर सभी व्यापारियों एवं आम जनमानस को सूचित किया था कि जल्दी ही गैस वितरण का कार्य प्रत्येक रविवार को चयनित स्थान पर कर दिया जायेगा। अतः आपसे निवेदन है कि जल्दी से जल्दी व्यापारियों की इस समस्या से निजात दिलाई जाय।
जिसके पश्चात् जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनित तोमर ने तुरंत जिलापूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा से दूरभाष से वार्ता कर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के मांग पत्र पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी जताई और साथ ही निर्देशित किया की जल्द से जल्द जिलापूर्ति अधिकारी, संबंधित गैस प्रबंधक देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के शिष्ट मंडल से वार्ता कर व्यापारियों एवं आम जनमानस की भावनाओं को समझते हुए मुख्य बाजार में रविवार के दिन गैस सिलेंडरों के वितरण के कार्य को शुरू कराए।
ज्ञापन प्रेषित करने वालो में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद पवार ‘भीमा’, नगर महासचिव दीप चंद्र जोशी, जिला महामंत्री हिमांशु कांडपाल, जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, नगर महिला उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष दीपक जोशी, आनंद सिंह भोज, जिला कोषाध्यक्ष गणेश जोशी ‘गुड्डू’, जिला संयुक्त महामंत्री कमल बिष्ट, जिला संगठन मंत्री नीरज थापा ‘बिट्टू’, जिला मंत्री दिनेश कांडपाल, नगर उपसचिव जयप्रकाश पांडे, अमन टकवाल, नगर कोषाध्यक्ष रोहित साह, जिला प्रभारी युसूफ तिवारी, जिला मंत्री दीपक बिष्ट, दीपक नायक, जिला प्रचार मंत्री दिक्षित जोशी, सुधीर गुप्ता मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली15जनवरी25*काँग्रेस के नवीन कार्यालय “इंदिरा भवन” का सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया।
सहारनपुर15जनवरी25*देवबन्द पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार किया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 , 755 लीटर शराब बरामद ।