January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर9अगस्त24* पुलिस की छवि धमिल करने वाले पलिस कर्मियो के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही

कानपुर नगर9अगस्त24* पुलिस की छवि धमिल करने वाले पलिस कर्मियो के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही

कानपुर नगर9अगस्त24* पुलिस की छवि धमिल करने वाले पलिस कर्मियो के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही

• 01 निरीक्षक, 03 उ०नि० तथा 03 आरक्षी सहित कुल 07 पुलिस कर्मी निलंबित

• पश्चिम जोन के 03 तथा यातायात के 04 पुलिस कर्मियो के विरुद्ध कार्यवाही

• निरीक्षक शिवशंकर पटेल, अतिरिक्त निरीक्षक शिवराजपुर द्वारा मु0अ0सं0-287/23 धारा-366/504/506/120बी भादवि0 की विवेचना की जा रही थी। उक्त विवेचना से सम्बन्धित अपहृता की बरामदगी किए बगैर विवेचक द्वारा अन्तिम रिपोर्ट लगाकर विवेचना समाप्त कर दी गई उच्च अधिकारियो द्वारा विवेचना की समीक्षा में विवेचक द्वारा बरती गई लापरवाही का संज्ञान लेते हुए निरीक्षक उपरोक्त को निलंबित किया गया।

• उ०नि० प्रमोद वैशला चौकी प्रभारी टिकरा थाना बिटूर द्वारा गलत तरीके से मुकदमा लिखाने, हितबद्ध होकर गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा अभियुक्त से जेल में मिलकर उत्कोच प्राप्त करने का प्रयास करने सम्बन्धी शिकायतो के जाचोपरान्त सही पाए जाने के कारण उ०नि० उपरोक्त को निलबिंत किया गया।

• उ०नि० राजपाल सिंह थाना बिल्हौर द्वारा भैंस चौरी करने के मामले में एक लड़के से मारपीट करने तथा 02 दिन हिरासत में रखकर गलत तरीके से निरोधात्मक चालान कर देने सम्बन्धी लापरवाही के दृष्टिगत उ०नि० उपरोक्त को निलबिंत किया गया।

• उ०नि० सतेन्द्र पाल सिंह, आरक्षी 3281 ना०पु० पालेन्द चौधरी, आरक्षी 43 स०पु० अनुपम, आरक्षी 2291 ना०पु० कुलदीप कुमार यातायात के विरुद्ध शिकायत कर्ता द्वारा उच्चाधिकारियों के समक्ष उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा बसई पशु मण्डी प्रयागराज से 12 जिन्दा भैस लदे वाहन संख्या-यूपी-70बी०टी० 6749 के चालक मो० जावेद पुत्र इमामुद्दीन निवासी- बलयारी मलावा खुर्द झूसी प्रयागराज की गाडी रोककर पैसे आदि की नॉग किये जाने की शिकायत की गई जिसकी जाचोपरान्त उपरोक्त यातायात के पुलिस कर्मियो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए निलब्ति किया गया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.