कानपुर देहात9अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की खास खबरें
[09/08, 10:03 pm] Punit Rania Knp Dehat: कानपुर देहात 9 अगस्त 24 *ट्रेन की चपेट में आने से गई जान।शिनाख्त नही।*
रूरा:दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को एक 21 वर्षीय युवक का शव डाउन लाइन के खंभा नंबर 1057/2..4 के बीच में पड़ा ट्रैक मैंन चंदन कुमार ने देख सूचना स्टेशन मास्टर को दी।
स्टेशन मास्टर मैथा ने मेमो थाना रूरा को भेजा,सूचना मिलने पर दरोगा चैनपाल सोलंकी मौके पर पहुंचे और छानबीन की दरोगा ने बताया की मृतक आसमानी बनियान, व हाफ लोवर पहने है उसके पास से पहचान का कोई अन्य सामान बरामद नही हुआ है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के पहचान की कोशिश की जा रही है।
[09/08, 10:06 pm] Punit Rania Knp Dehat: कानपुर देहात 9 अगस्त 24 *तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर*
पुखरायां । भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के इटावा रोड पर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी,जिसमे बाइक सवार घायल होने पर एंबुलेंस के द्वारा घायल अवस्था में युवक को सीएचसी लाया गया,जहां पर उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मऊ गांव के शुराजू ने बताया कि, साला जुबैर उर्फ टइया पुत्र मुन्ना 22 वर्ष बाइक में सवार होकर अपने बहनोई के घर मऊ गांव आया था,जहा से वापस अपने घर जा रहा था,इटावा रोड पर गांव के समाने बाइक सवार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल होने पर राहगीरों के द्वारा एंबुलेंस के द्वारा घायल अवस्था में युवक को सीएचसी लाया गया,जहां पर ड्यूटी में तैनात डा आरती सिंह के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
More Stories
सहारनपुर14अक्टूबर25*मिर्ज़ापुर पोल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान वाल्मीकि जयंती
सहारनपुर14अक्टूबर25*बेहट के सौरभ कर्णवाल ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, बने GST इंस्पेक्टर*
नई दिल्ली14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*