November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर बिहार *09/08/24*भागलपुर में दवा व्यवसायी के बेटे की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे कारोबारी, बंद कराया सारा बाजार, पुलिस से हुई झड़प

भागलपुर बिहार *09/08/24*भागलपुर में दवा व्यवसायी के बेटे की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे कारोबारी, बंद कराया सारा बाजार, पुलिस से हुई झड़प

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक*09/08/2024*

भागलपुर में दवा व्यवसायी के बेटे की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे कारोबारी, बंद कराया सारा बाजार, पुलिस से हुई झड़प

भागलपुर बिहार में दवा कोरबारी के बेटे की हत्या के 36 घंटे के बाद भी अब तक अपराधी फरार हैं। जिसके कारण दवा कारोबारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। 36 घंटे के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने के कारण भागलरपुर के विभिन्न संगठनों ने बंदी का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार यानी आज भागलपुर बंद है। कई संगठनों के सदस्य एवं कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं और भागलपुर को बंद करा रहे हैं। इस दौरान दुकानों को बंद करा रहे समर्थकों और पुलिस में हल्की झड़प भी हो गई है।
इस मामले को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद अश्वनी जोशी मोंटी ने कहा कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आज भागलपुर बंद तो झांकी है फिल्म अभी बाकी है। वहीं लोजपा नेता प्रेमजीत ने कहा कि इस बंद का समर्थन हमारी पार्टी के तरफ से किया गया है और हम लोग इस घटना की घोर निंदा करते हैं।इसके पहले व्यवसायी की हत्या की घटना को लेकर चैंबर कार्यालय में शहर के कई व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया जिसमें उपरोक्त घटनाक्रम पर वृहद चर्चा हुई एवं बाजार बंद किए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था। आज सभी संगठनों के द्वारा इस घटना से बाजार क्षेत्र के सभी दवा व्यवसाईयों एवं अन्य व्यवसाय से जुड़े व्यवसाईयों के मन में काफी खौफ एवं रोष व्याप्त हो गया है। चेंबर में आयोजित सभी व्यवसाईयों ने शहर के पुलिस प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन की लक्षण व्यवस्था के कारण शहर में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ सा गया है। जिससे अपराधी बेखौफ होकर शहर में घूम रहे हैं एवं कई प्रकार के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चेंबर महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने हत्या की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को शहर की विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तादी से कार्य करना चाहिए ऐसा नहीं हो पाने के कारण ही इस प्रकार की घटनाएं देखने को मिलती है। चेंबर के सम्मानित सदस्य रमन शाह एवं रामगोपाल पोद्दार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हम व्यवसाईयों के सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन को तत्परता से लगना होगा शहर में पेट्रोलिंग की व्यवस्था को बढ़ानी होगी। चेंबर में उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के अनुरोध पर चेंबर द्वारा आज शुक्रवार को संपूर्ण बाजार बंद रखा गया. इसमे समर्थन चेंबर सहित शहर के अनेकों संगठनों ने किया है। बंद के समर्थन में चेंबर में इस्टर्न बिहार चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों सहित, टेक्सटाइल मर्चेंट चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, होजयरी एसोसिएशन, स्वर्णकार संघ, इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, भागलपुर मशीनरी डीलर्स एसोसिएशन, भारतीय विश्वकर्मा संघ, खाद्यान्न व्यावसायी संघ, भागलपुर कंप्यूटर एसोसिएशन, भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन, श्री मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, सहित कई अन्य संगठनों के सैकड़ो लोगों ने बाजार बंद में अपना समर्थन दिया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.