*सैण्ड ड्यून्स में “बुक-प्लेनेट”*
जयपुर9अगस्त24*सैण्ड ड्यून्स अकादमी मुहाना, सांगानेर, जयपुर*परिसर में वृहत पुस्तक मेला आयोजित किया गया ।
मेले में आए जनसमूह को देखकर अहसास हुआ कि डिजिटल क्रांति के बावजूद पुस्तक पढ़ने वालों की संख्या में कमी नहीं आई। विद्यार्थी ,अभिभावक तथा शिक्षक वर्ग सभी ने अपनी रुचि के अनुसार पुस्तक मेले का लाभ उठाया ।जहां रंगीन सचित्र कहानियां बच्चों को आकर्षित कर रही थी वहीं महिलाओं ने नारी सशक्तिकरण उपन्यासों आदि में रुचि दिखाई।
अंग्रेजी तथा हिंदी साहित्य से भरपूर इस मेले में पठन सामग्री की उपलब्धता को देखते हुए व जन समूह का उत्साह देखते हुए विद्यालय प्रशासन द्वारा निर्धारित समय भी बढ़ा दिया गया।
अभिभावकगण द्वारा इस मेले की प्रशंसा की गई तथा भविष्य में इस मेले की निरंतरता बनाए रखने की इच्छा प्रकट की गई ताकि आने वाली पीढ़ी का रुझान पुस्तकों की ओर बढ़े तथा वे अपना कीमती समय मोबाइल में ना गवाएं ।
समापन दिवस पर मुख्य निदेशक महोदय द्वारा पुस्तक_ मेला टीम को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।
More Stories
नई दिल्ली15जनवरी25*काँग्रेस के नवीन कार्यालय “इंदिरा भवन” का सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया।
सहारनपुर15जनवरी25*देवबन्द पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार किया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 , 755 लीटर शराब बरामद ।