अनूपपुर8अगस्त24*जिले में 6 नवीन उप लोक सेवा केंद्र
का औपचारिक शुभारंभ 15 को
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन जिला अनूपपुर सोनू सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी जनपद एवं अनूपपुर जनपद अंतर्गत 6 उप-लोक सेवा केंद्र की स्थापना का औपचारिक शुभारंभ 15 अगस्त 2024 को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सम्मानित व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा।
बताया गया की नवीन उप लोक सेवा केंद्र की स्थापन पूर्ण हो चुकी है।नागरिकों को लोक सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु उप लोक सेवा केन्द्रों का औपचारिक शुभारम्भ 15 अगस्त 2024 को कराया जाना है।
उप लोक सेवा केन्द्र की जानकारी निम्नानुसार है-केल्हौरी (जैतहरी),देवरी(जैतहरी),मेड़ियारस(जैतहरी),
बदरा (अनूपपुर),बरगवां अमलाई नपा(जैतहरी) एवं
अमगवां(जैतहरी) प्रमुख है।
जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन जिला अनूपपुर सोनू सिंह राजपूत ने संचालक लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर,जैतहरी जिला अनूपपुर,सचिव ग्राम पंचायत बदरा जनपद पंचायत अनूपपुर एवं सचिव ग्राम पंचायत केल्हौरी,देवरी,मेडियारास,अमगवाँ जनपद पंचायत जैतहरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) को निर्देशित किया है कि
उप लोक सेवा केन्द्रों का औपचारिक शुभारम्भ 15 अगस्त 2024 को कराना सुनिश्चित करें।
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,