बाराबंकी8अगस्त24*सर्विलांस सेल/स्वॉट टीम, जनपद बाराबंकी की मोबाइल रिकवरी टीम की बड़ी सफलता।
बाराबंकी से शोभित शुक्ला की रिपोर्ट यूपीआजतक
*सर्विलांस सेल/स्वॉट टीम, जनपद बाराबंकी की मोबाइल रिकवरी टीम की बड़ी सफलता, 150 अदद खोए हुए/ गिरे हुए मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख 50 हजार रुपये) को किया गया बरामद-*
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के *विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए हुए/कहीं गिर गये मोबाइल फोन* की बरामदगी करने हेतु प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 श्री संजीव प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक मोबाइल रिकवरी टीम का गठन कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम में आज दिनांक 08.08.2024 को सर्विलांस टीम की मोबाइल रिकवरी टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए 150 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। बरामद किए गए मोबाइल फोन की अनुमानित *कुल कीमत लगभग 20,50,000/- रुपये (बीस लाख पचास हजार रूपए)* है। बरामद मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा आज पुलिस लाइन सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
*सर्विलांस टीम-*
01. उ0नि0 श्री संजीव प्रकाश सिंह (प्रभारी सर्विलांस सेल)
02. उ0नि0 रामाधार, मु0आरक्षी शैलेन्द्र प्रताप सिंह
03. मु0आरक्षी जितेन्द्र वर्मा
04. मु0आरक्षी मजहर अहमद
05. मु0आरक्षी चन्द्रभान यादव
06. मु0आरक्षी अनुज कुमार
07. मु0आरक्षी पवन गौतम
08. का0 शैलेन्द्र कुमार
*स्वाट टीम-*
01. उ0नि0 अजय कुमार सिंह (प्रभारी स्वाट)
02. उ0नि0 गजेन्द्र विक्रम सिंह
03. हे0का0 बलवंत सिंह
04. हे0का0 दीनानाथ शुक्ल
05. हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज
06. आरक्षी अंकित तोमर
07. आरक्षी अभिषेक राजवंशी
08. आरक्षी प्रवीण शुक्ला
09. आरक्षी अभय कुमार
10. आरक्षी नितिन कुमार
More Stories
कुशीनगर3सितम्बर25*कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनमियाँ अपराधी
बिजनौर3सितम्बर25* नायब तहसीलदार राजकुमार ने सरकारी आवास में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को सिर में मारी गोली।
कानपुर नगर3सितम्बर24*आकर्षक पैकेज पाकर खुशी से झूम उठे राष्ट्रीय शर्करा संस्थान,कानपुर के बच्चे