July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नैनीताल6अगस्त24*लालकुआं क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में आ रही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना

नैनीताल6अगस्त24*लालकुआं क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में आ रही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना

नैनीताल6अगस्त24*लालकुआं क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में आ रही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना

मंडलायुक्त दीपक रावत ने लालकुआं क्षेत्र के बेरीपड़ाव, मोटाहल्दू, गोरापड़ाव और तीनपानी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में आ रही दिक्कतों एवं सड़क के किनारे रहने वाले ग्रामीणों की समस्याएं सुनी,

जफर अंसारी

तथा मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा चिन्हित क्षेत्रफल के अलावा 1 इंच भी भूमि न लेने का सभी को आश्वासन दिया।
लालकुआं से हल्द्वानी के बीच बना रहे राष्ट्रीय राजमार्ग का मंगलवार की दोपहर को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निरीक्षण किया, तमाम अधिकारियों के साथ किए गए उनके निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट भी उनके साथ मौजूद थे। इस मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रहने वाले ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्यदाई संस्था पूर्व में चिन्हित क्षेत्रफल से अधिक भूमि अधिग्रहण करने का काम कर रही है, कई लोगों को पूर्व में मुआवजा दे दिया गया था उन्हें अब दोबारा उनकी जमीन लेकर पुनः मुआवजा देने की कार्रवाई भी की जा रही है जो कि गलत है, उन्होंने कार्यदाई संस्था पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, जिन क्षेत्रों में कमिश्नर द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था उक्त क्षेत्र के निवासी सभी एकत्र होकर वहीं पहुंच रहे थे, कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पूर्व में जितनी भूमि चिन्हित की गई है उसे एक इंच भी अधिक नहीं ली जाएगी, इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष से संदीप पांडे, गगन जोशी, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, गोपाल रावत सोनू पांडे सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.