May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया01अक्टूबर*अल्पसंख्यकों का सपा-बसपा से मोहभंग : इखलाक अहमद डेविड।*

औरैया01अक्टूबर*अल्पसंख्यकों का सपा-बसपा से मोहभंग : इखलाक अहमद डेविड।*

औरैया01अक्टूबर*अल्पसंख्यकों का सपा-बसपा से मोहभंग : इखलाक अहमद डेविड।*
======================================
औरैया फफूंद 01 अक्टूबर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड व जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग औरैया के जिलाध्यक्ष शारिक अहमद के नेतृत्व में आज 16 सूत्रीय संकल्प पत्र को प्रदेश के 20 लाख अल्पसंख्यक समुदाय से संवाद स्थापित करने के कार्यक्रम के द्वितीय चरण मे फफूंद की मस्जिदों के बाहर संकल्प पत्र बाट कर संवाद किया गया । इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस जब से सत्ता से बाहर है बड़े पैमाने पर अल्पसंख्यक समुदाय का शोषण हो रहा है और अल्पसंख्यक समुदाय का सरकारों में लगातार प्रतिनिधित्व एवं भागीदारी घटती जा रही है जबकि कांग्रेस सरकारों मे देश के विभिन्न राज्यों में 5 मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाये अल्पसंख्यक समुदाय का वोट लेने वाली सपा ने 2012 के घोषणा पत्र में मुस्लिम समाज के हित में किये गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया परिवार को बचाने के लिए आज़म खान के कंधे पर बंदूक रख उनको फसाने वाले अखिलेश यादव मुस्लिम विरोधी हैं यह बात उनके पिता स्वयं कह चुके है। 2022 विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय सपा-बसपा के बहकावे में आने वाला नहीं है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी के नेतृत्व पर भरोसा करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय का कांग्रेस की तरफ बढ़ते रुझान से निश्चित ही उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की सरकार मे आना तय है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा प्रस्तावित 16 सूत्रीय संकल्प पत्र फफूंद की मुख्य मस्जिदों जिसमें मस्जिद बुखारी शरीफ, मस्जिद जामा मस्जिद आस्ताना आलिया, मस्जिद जामा मस्जिद तारीन मोहल्ला, मस्जिद मोतीपुर, के बाहर संकल्प पत्र बांटकर नमाज़ियों से संवाद किया संकल्प पत्र में जो बिंदु दिये थे उनमें मुख्य 1. सीएए और एनआरसी विरोधी आन्दोलन में दर्ज मुक़दमे वापस होंगे और पीड़ितों को मुआवज़ा दिया जाएगा। 2. बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दी जाएगी कताई मिले जो बन्द पड़ी हैं उसे पुनः चालू किया जाएगा। 3. सपा सरकार में बंद किये गए सभी स्लेटर हॉउस व टेनरियों चमड़े के गोदाम को खोला जाएगा। 4. पिछले 30 सालों में उत्तर प्रदेश में वक्फ़ संम्पतियों में हुई धांधली की जांच कराकर दोषियों को सज़ा दी जाएगी। 5. अल्पसंख्यक वर्ग में आत्मविश्वास विकसित करने के लिए अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में राज्य पुलिस बल में भर्ती हेतु विशेष कैम्प लगाए जाएंगे। बिंदुओं पर अल्पसंख्यक समुदायों के मध्य अपनी बात रखी जिसके परिणाम जल्द ही प्रदेश के अल्पसंख्यकों का झुकाव कांग्रेस के प्रति नज़र आने लगेगा।
संकल्प पत्र बांटने व संवाद करने वालों में प्रमुख रुप से उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड, शारिक अहमद, एहसान मोहम्मद, शमशाद खाँ, मोहम्मद जावेद खान, मोहम्मद फहीम मंसूरी, मोहम्मद शाहिद खान, डा मोहम्मद जाहिर, मौलाना मोइनुद्दीन, अब्दुल वहीद आदि लोग मौजूद थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.