मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर6अगस्त24*इटरनल ग्रेस ट्रस्ट द्वारा पूर्व की भांति इस बार भी 101 टीबी मरीजों को गोद लिया गया*
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 6 अगस्त 2024 को जनपद मिर्जापुर के सिटी क्लब सभागार में इटरनल ग्रेस ट्रस्ट द्वारा पूर्व की भांति इस बार भी 101 टीबी मरीजों को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन (मुख्य अतिथि) की उपस्थिति में पोषण पोटली भेट करते हुए गोद लेने का सराहनीय कार्य किया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ट्रस्ट के उपरोक्त सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए सभागार में उपस्थित सभी मरीज से समय से दवा लेने व खानपान पर विशेष ध्यान रखने का सुझाव दिया, उन्होंने कहा कि क्षय रोग का लक्षण दिखने पर तत्काल बगैर शर्म और निराशा के जिले में मौजूद सभी सीएचसी/ पीएससी पर उपलब्ध नि:शुल्क जांच व इलाज सुविधा का लाभ उठाएं, जिससे कि 2025 तक हमारा देश टीबी मुक्त देश हो सके।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि टीबी के मरीजों को सभी जगह सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है, यदि उन्हें किसी भी प्रकार की कहीं कोई समस्या होती है तो नि: संकोच वह मुझे या विभागीय कर्मचारियों को किसी भी टाइम सूचित कर सकते हैं, उनके द्वारा बताया गया कि टीबी मरीज को नि: क्षय पोषण योजना के तहत सरकार द्वारा पांच सौ रुपया प्रति माह, पूरे इलाज अवधि तक उनके खाते में देने का कार्य जारी है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा लोगों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों एवं सरकारी स्तर से उपलब्ध सभी नि:शुल्क सुविधाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी किसी भी व्यक्ति को यदि उपरोक्त लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो एक सच्चे भारतीय नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए उन्हें नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक भेजने का मार्गदर्शन करके देश को टीबी मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
सतीश यादव द्वारा उपस्थित मरीजों से टीबी चैंपियन बनकर अपने इलाज इलाज के दौर का अनुभव देकर अन्य मरीजों को भी नियमित दवा का सेवन करके स्वस्थ बनने साहस और हिम्मत जगा कर भलाई का कार्य करें, उन्होंने कहा कि आपके इस सहयोग का विभागीय स्तर से विशेष अवसर के सम्मान भी किया जाएगा।
इटरनल ग्रेस ट्रस्ट के ओर से मंचासीन जिलाधिकारी, डीटीओ, डिप्टी सीएमओ डॉ सुदीप कुमार सिंह आदि का बुके एवं अंग वस्त्र भेंट करते हुए स्वागत और सम्मान किया गया, तथा ट्रस्ट के कोऑर्डिनेटर रैनिल दासन द्वारा आश्वासन दिया गया कि मेरी संस्था जनहित के ऐसे कार्यों में हमेशा अपना सहयोग देने के लिए तत्पर रहेगी।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना अधिकारी एवं क्षय विभाग के दुर्गेश कुमार, शमीम अहमद, शब्बीर, पंकज सिंह, अवध बिहारी कुशवाहा, अंशुमान द्विवेदी, सावित्री देवी, विनोद तथा पीपीएसए टीम सदस्यों के साथ-साथ ट्रस्ट से संतोष मसीह, श्रीमती रजना दासन, अनीश, अरुण पाल आदि मौजूद होकर अपना सराहनीय सहयोग दिए।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*