लखनऊ6अगस्त24*”भीख नहीं अधिकार चाहिए, न्याय और सम्मान चाहिए।”*
*यूपी के अनुदेशक* आज अपनी मांग को लेकर आज लखनऊ में धरना दे रहे हैं। पूरे प्रदेश में इनकी संख्या करीब *26 हजार* है। इन्हें सैलरी के रूप में सिर्फ *9 हजार* रुपए मिलते हैं, यानी भारत सरकार का न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से भुगतान नहीं किया जा रहा।
हाईकोर्ट सिंगल और डबल बेंच इनको 17000 मानदेय भुगतान 9% ब्याज सहित का आदेश पहले ही निर्गत कर चुकी है लेकिन सरकार इन से सुप्रीम कोर्ट में लड़ रही है।
कई लोगो से बात करने पे पता चला की ये अल्प मानदेय के चलते अपना और अपने परिवार का इलाज कराने में भी सक्षम नहीं हैं।
*जब अनुदेशक शिक्षकों की यूपी में ऐसी दुर्गति होगी तो वो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे दे पाएंगे?*
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*