जयपुर04अगस्त2024*इंडिया ग्लैम की मॉडल्स ने साकार किया सावन महोत्सव…
SKJ ज्वैलर्स की रियल ज्वैलरी और मंदाकिनी साडीज के सतरंगी लहरियाँ में इंडिया ग्लैम की मॉडल्स ने साकार किया सावन महोत्सव…
मूड मैकर्स रेस्तराँ में झुलो पर सावन भादो के साथ ट्रेन्डिंग सोंग्स् पे ग्लैम गर्ल्स ने जमकर लगाये ठुमके ……
जयपुर / सावन का महीना पवन करें शोर से लेकर आज के ट्रेनिंग सोंग्स पर सावन की मस्ती में मदमस्त मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम की मॉडल्स ने जमकर इंजॉय करते हुए लहरियाँ महोत्सव को साकार किया ।
मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम एवं मूड मैकर्स रेस्तराँ बार एवं किचन वैशाली नगर की ओर से आयोजित इस लहरियाँ उत्सव एवं फ़ोटो शूट कार्यक्रम में इंडिया ग्लैम मॉडल्स ने एस.के.जे. ज्वैलर्स की रियल ज्वैलरी और मंदाकिनी साडीज के मनमोहक सतरंगी लहरियें में दीक्षा सबनानी और दीपिका खांडल मेकअप आर्टिस्ट के दिलकश मेकओवर्स मे मूड मेकर्स मे मौजूद स्पेशल झूले सिटिंग में फ़ोटो शूट कराये । इस अवसर पर इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक, मंदाकिनी साडीज के डायरेक्टर प्रशांत पोद्दार, मूड मैकर्स के जी.एम. सौरभ वर्मा एवं समाज सेवी सुनिल सोनी ने सभी मॉडल्स को उपहार स्वरूप राधे कृष्ण की चाँदी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया ।साथ ही सोनी फ़ैशन स्टुडियो की फ़ोटोग्राफ़ी ने मॉडल के खुबसूरत अंदाज को कैप्चर किया ।रील एडिटर हर्ष शर्मा ने ट्रेडिंग रील बनाकर उत्सव को यादगार बनाया।इस अवसर पर इंडिया ग्लैम की मॉडल्स ख्वाहिश सैनी,सोम्या गुप्ता,ऐश्वर्या साध,सुष्मिता पुरी,पायल दरयानी,आकांशा शेखावत,सोम्या शर्मा,रिधिमा सरीन,अंकिता राठौर,पूनम गिदवानी,प्रीति सचदेवा,सुमन ब्याडवाल,प्रियांशी सिसोदिया,हीना शर्मा,गायु शर्मा,निकिता राठौर,दिव्या शर्मा आदि ने फ़ोटो शूट के साथ लहरियाँ उत्सव को ख़ूब इंजॉय किया ।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*