July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर4अगस्त24*तहसीलक्षेत्र के सड़कों के फुटपाथों पर सडकमाफ़ियाओं का कब्जा*

सुल्तानपुर4अगस्त24*तहसीलक्षेत्र के सड़कों के फुटपाथों पर सडकमाफ़ियाओं का कब्जा*

सुल्तानपुर4अगस्त24*तहसीलक्षेत्र के सड़कों के फुटपाथों पर सडकमाफ़ियाओं का कब्जा*

*फुटपाथ पर मोरंग गिट्टी होने से , बढ़ रही हैं दुर्घटना–प्रशासन संज्ञाशून्य*

बल्दीराय तहसीलक्षेत्र के मुख्य सड़कों के फुटपाथों पर ,जगह जगह बिक्रयहेतु मोरंग ,गिट्टी रखकर सड़क माफियाओं ने ,प्रशासन के आदेशों को धता बताते हुए ,प्रशासनिक अमला के नकारेपन की पोल खोल दिया है ।प्रशासनिक संरक्षण के चलते फुटपाथों पर अवैध अतिक्रमण से ,आएदिन राहगीरों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है ।
तहसीलक्षेत्र के मुख्य सड़क ,चाहे हलियापुर वाया कूरेभार हो ,अथवा हलियापुर वलीपुर। दोनों मुख्य सड़कों के फुटपाथों को सडकमाफ़ियाओं ने मोरंग गिट्टी गिराकर ,अवैध अतिक्रमण कर लिया है ।जबकि शासनादेश के अनुसार सड़कों के किनारे के फुटपाथों को यात्रियों के सुरक्षा हेतु ,अतिक्रमणमुक्त रखने का सख्त आदेश है ।और आलम यह है कि दोनों सड़कों के फुटपाथ जगह जगह मोरंग गिट्टी गिराकर , दबंग विक्रेताओं ने कब्जा जमा रखा है ।फलस्वरूप यात्री आएदिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं ।कइयों की तो जान भी गयी है ।प्रशासनिक संरक्षण माने अथवा नाकामी ,शासनादेश के बाद भी ,प्रशासन के नाक के नीचे हुए अवैधकब्जा को जिम्मेदार हटवाने में नाकाम रहे हैं ।इस बावत उपजिलाधिकारी बल्दीराय प्रवीण कुमार ने बताया कि शासनादेश के अनुपालन में ,फुटपाथों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.