सहारनपुर3अगस्त24*रोड किनारे खड़े सरकारी पेड़ चोरी से कटवाने वाले भ्रष्टाचारी वन दरोगा कमल किशोर सक्सेना सस्पेंड*
सहारनपुर वन विभाग की रेन्ज नकुड की बीट फन्दपुरी बिजली घर से आगे ग्राम पंचायत जलालपुर गेट के निकट बीते दिनों फ्लोटिंग का रास्ता निकालने हेतु रोड किनारे खड़े सरकारी सागवान के पेड़ वन विभाग की रेन्ज नकुड के रेन्ज अधिकारी राजकुमार शर्मा व वन दरोगा कमल किशोर सक्सेना की मिली भगत से काटे जाने का मामला प्रकाश में आया था जिस पर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो जांच में पाया गया कि उक्त स्थल पर रोड किनारे खड़े सरकारी 23 पैड कट सागवान काटे जाने व सरकारी 40 कट सागवान छोटे पेड़ नष्ट किए जाना व सरकारी अन्य अनगिनत छोटे पेड़ों को आग से जलाएं जाने का प्रयास किया गया था पत्रकार एवं शिकायतकर्ता द्वारा वन अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने एवं वन विभाग के उत्तरदाई अधिकारियों एवं कर्मचारीयों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की मांग की गई थी जिससे बौखलाहट में आकर वन विभाग की रेन्ज नकुड में कार्यरत रेंज अधिकारी राजकुमार शर्मा व वन दरोगा कमल किशोर सक्सेना व डिवीजन में कार्यरत बड़े बाबू एवं प्रशासनिक अधिकारी हरिओम वालिया द्वारा षडयंत्र पूर्वक जनपद के अधिकारियों को भ्रमित करने हेतु वह शिकायतकर्ता पर दबाव बनाने हेतु नकुड क्षेत्र के कथित वन ठेकेदारों को एक जुट कर झूठी शिकायतें लेकर जनपद के अधिकारियों के पास भेजे गए थे वही प्रकरण पर जनपद के अधिकारियों ने गंभीरता से संज्ञान लेकर जांच कर जांच में दोषी वन वन दरोगा कमल किशोर सक्सेना व वनरक्षक गौरव चौधरी को सस्पेंड किया गया वही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रेन्ज अधिकारी राजकुमार शर्मा के विरुद्ध प्रधान मुख्य वनसंरक्षक लखनऊ को आख्या प्रेषित की गई है।
*रिपोर्ट- हाकीम अली संवाददाता जनपद सहारनपुर*
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें