अब्दुल जब्बार
अयोध्या2अगस्त24*सभासद के साथ हुई अभद्रता का आरोप लगाते हुए भाजपा सभासद मिले क्षेत्राधिकारी से
भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रुदौली के भाजपा सभासद महेश कश्यप के साथ कोतवाली में अभद्रता का मामला गरमा गया है।कोतवाली रुदौली पुलिस पर भारतीय जनता पार्टी के सभासदों ने सीओ से मिलकर सभासद के साथ हुई अभद्रता के जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शहर के देवकली वार्ड के मोहल्ला अकबरगंज के राम तीरथ कश्यप का सुचितागंज बाजार में रहने वाली अपने ही परिवार की नंदिनी कश्यप से पैतृक मकान का विवाद चल रहा है।नंदनी ने समाधान और तहसील दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र दे रखा है।गुरुवार को नंदिनी अपने पैतृक मकान अकबरगज पर गई थी।नंदनी को अपने मकान पर आया देख राम तीरथ और उनके पुत्र शिवम ने नंदिनी और नंदिनी के साथ गए आनंद पर मकान का फोटो खींचने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया।इस बीच वार्ड के सभासद महेश कश्यप पहुंचे।दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे।आरोप है कि सभासद महेश कश्यप एसएसआई से राम तीरथ का पक्ष रख रहे थे।इस बीच सभासद उलझ गए तो दोनो पक्षों को कोतवाली में बैठा दिया गया।सभासद के कोतवाली में होने की जानकारी मिलने पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई।कुछ देर बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया और सारे पक्ष कोतवाली से चले गए।शुक्रवार को सभासद महेश कश्यप भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता की अगुवाई में सी ओ से मिले।कोतवाली में एसएसआई के पर अभद्रता का शिकायती पत्र दिया।कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को कोतवाली में नही थे।लेकिन नंदनी और शिवम के बीच दीवानी न्यायालय से विवाद सुलझाने का सुलहनामा सभासद महेश कश्यप के लिखने के बाद सभी लोग चले गए थे।सी ओ आशीष निगम ने बताया कि सभासद महेश कश्यप एसएसआई के अभद्रता किए जाने का शिकायत पत्र लेकर आए थे जांच कराई जाएगी।इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।इस मौके पर सभासद रामराज लोधी,रामराजी,कुलदीप सोनकर, राम रूप,उमाशंकर,आशीष वैश्य मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया