कानपुर देहात 2 अगस्त 2024 *जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन।*
जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा केन्द्रीय विद्यालय माती अकबरपुर, कानपुर देहात में छात्र-छात्रओं के लिए ऑन लाइन कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में काउन्सलर भारतीय वायु सेना के विंग कमाण्डर ए० गुणशेकर कमांडिंग ऑफीसर, 3 वायु सैनिक चयन केन्द्र वायु सेना स्टेशन चकेरी कानपुर द्वारा भारतीय वायु सेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु के रूप में भर्ती किये जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन कैरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात के श्री अनुज यादव (YP), श्री राम किशोर सोनकर (कनिष्ठ सहायक) एव केन्द्रीय विद्यायल प्राधानाचार्य श्री ए० एच० अन्सारी, एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक / स्टाप द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन प्राधानाचार्य ने धन्यवाद के साथ किया।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
अयोध्या17अक्टूबर25*वार्ड में स्ट्रीट लाइट सही कराने के लिए ईओ से तकरार करने के आरोप में सभासद प्रतिनिधि पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
अयोध्या17अक्टूबर25*शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराना व शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण धरातल पर निस्तारण कराना पहला कर्तव्य-एसडीएम
अयोध्या17अक्टूबर25*रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हृदय व रक्त वाहिकाओं से संबंधित बचाव का दिया गया प्रशिक्षण