कानपुर देहात 1 अगस्त 24 *थर्मोप्लास्ट फैक्ट्री में लगी आग, बड़ा नुकसान*
कानपुर देहात। रनियां औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक थर्मोप्लास्ट फैक्ट्री में बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस घटना से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया और सभी कर्मचारी तुरंत बाहर भाग निकले। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
विसायकपुर रोड पर स्थित श्याम उद्योग नामक फैक्ट्री में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के दोना पत्तल बनाने का काम होता है। बुधवार रात करीब दो बजे फैक्ट्री के गोदाम एरिया में आग लग गई। गोदाम में थर्मोप्लास्टिक का कच्चा और तैयार माल जमा था, जिससे आग कुछ ही देर में विकराल हो गई और लपटें आसमान छूने लगीं। उस समय फैक्ट्री में करीब 50 मजदूर, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं, काम कर रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही कानपुर से फैक्ट्री मालिक वैभव गुप्ता और सीएफओ सुरेन्द्र सिंह दो दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण फैक्ट्री में लगी लोहे की तीन टीनशेड भी जमींदोज हो गईं और भारी मात्रा में कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया।
रनियां थाने के एसआई मोहित वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सीएफओ सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना में सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन आग से काफी नुकसान हुआ है। फैक्ट्री ने सिर्फ प्रोविजनल एनओसी ले रखी थी, फाइनल एनओसी नहीं थी, जिससे सुरक्षा मानकों में कमी थी।
घटना के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए। लोगों ने अधिकारियों से फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच करने और उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर किया है। फैक्ट्री में आग लगने की घटना से जहां एक ओर बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी ओर इससे यह भी साफ हो गया है कि सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाना आवश्यक है। उम्मीद है कि इस घटना के बाद संबंधित अधिकारी और फैक्ट्री मालिक सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान देंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
More Stories
शिमला05जुलाई25*16 की मौत, 246 सड़कें बंद…
लखनऊ205जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*