पंजाब 30 जुलाई 2024* चैक बाऊंस के मामले में किसान प्रेम कुमार बरी
-एडवोकेट राकेश भठेजा व मुकेश सियाग की दलीलें सुनने के बाद प्रेम कुमार को किया बरी
अबोहर, 30 जुलाई (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश सुखमनदीप सिंह की अदालत में 8 लाख चैक बाऊंस के आरोपी किसान प्रेम कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी रोहड़ियांवाली अबोहर के वकील राकेश भठेजा व मुकेश सियाग ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर आढ़तिया ईश्वरदास के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद वकील राकेश भठेजा व मुकेश सियाग की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 8 लाख चैक बाऊंस के आरोपी किसान प्रेम कुमार को सबूतों के अभाव में बरी किया। मिली जानकारी अनुसार आढ़तिया ईश्वरदास को एक किसान प्रेम कुमार ने दिया था। ईश्वरदास ने बैंक में चैक लगाया तो चैक बाऊंस हो गया। उसने अदालत में केस दायर किया। अदालत ने प्रेम कुमार के सम्मन जारी किए। प्रेम कुमार ने अपने वकील वकील राकेश भठेजा व मुकेश सियाग के माध्यम से जमानत करवाकर अदालत में पेश हुए। वकील राकेश भठेजा व मुकेश सियाग ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने किसान प्रेम कुमार को बरी किया।
फोटो:1, वकील राकेश भठेजा व मुकेश सियाग व प्रेम कुमार।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू,प्रत्याशी अधिवक्ताओं में उत्साह।
प्रयागराज7जुलाई25*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 3000 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
अयोध्या7जुलाई25*पूर्व मंत्री आनंदसेन ने फीता काटकर लकी डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन