कौशाम्बी29सितम्बर*जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष ने की जनसुनवाई*
*124 शिकायतों में 27 का मौके पर किया निस्तारित जिला पंचायत में ज्वाइन हुए नये कार्यअधिकारी*
*कौशाम्बी*। मंझनपुर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने प्रत्येक बुधवार की तरह आज कार्यालय में जनसुनवाई किया है, जनसुनवाई के दौरान आम जनमानस की 124 शिकायतों प्राप्त हुई, जिसमें 27 शिकायतों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने मौके पर ही निस्तारण किया। शेष शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को उन्होंने निर्देशित किया है।
जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर जनसुनवाई के दौरान जिले भर से आये हुए फरियादियों की समस्याओं से मुखातिब हुई है। अध्यक्ष के सामने पश्चिम शरीरा के लेखपाल की शिकायती आयी जिसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया है। जनसुनवाई में 124 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें हैंडपम्प, रास्ता व मारपीट, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने 27 शिकायतों को तत्काल अधिकारियों से वार्ता करते हुए निस्तारित किया है, शेष शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया है। साथ ही बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने नये कार्य अधिकारी को कार्यालय में ज्वाइन कराया है, उन्होने कार्यालय को सुचारू रूप से कार्य को सम्पादित कराने के लिए कहा है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार सोनकर सहित काफी लोग मौजूद रहें।
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*